प्रतिनिधि, कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली के कतिया पुल के समीप गुरुवार की देर शाम पैदल आ रहे एक व्यक्ति बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जीएमसीएच में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के सरोचिया गांव निवासी पांडे लाल यादव के 42 वर्षीय पुत्र बिनोद यादव के रूप में हुई है. मृतक बिनोद यादव के बड़े पुत्र सोनू यादव ने बताया कि गुरुवार को उनके पिता बिनोद यादव अपनी गाय को लेने कतिया पुल के समीप गये थे. गाय को लेकर वे घर ही आ रहे थे कि इसी बीच बनैली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने गाय को ठोकर मारते हुए उन्हें भी ठोकर मार दी. गाय की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. बुलेट चालक सहित सवार अन्य दो लोग बुलेट घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के निर्देश पर पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया गया.
ग्रामीणों ने किया सर्विस रोड जाम :
घटना के बाद शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों के साथ मृतक परिजनों ने गढ़बनैली बनैली सर्विस लाइन पर बांस लगाकर लगभग एक घंटा बंद रखा. जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार, घौड़दौड़ पंचायत के मुखिया लक्ष्मण सिंह, सालिक आलम, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, पूर्व मुखिया अयुब आलम, आबिद आलम के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद सड़क पर किए जाम को हटाया गया.फोटो. 26 पूर्णिया 22- रोते बिलखते परिजन
23, 24- ग्रामीणों को समझाती पुलिसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है