20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल महिला की रेफर होने के बाद हुई मौत

थानाक्षेत्र के सिंघियान सुंदर गांव में बीते रविवार को बाइक से गिरने से 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

भवानीपुर. थानाक्षेत्र के सिंघियान सुंदर गांव में बीते रविवार को बाइक से गिरने से 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. घायल महिला धमदाहा थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी नागेश्वर मिस्त्री की 55 वर्षीय पत्नी शीला देवी बाइक के पीछे बैठकर भवानीपुर आ रही थी. सिंघियान सुंदर गांव के पास एक बच्चा बाइक के सामने साइकिल लेकर एकाएक सामने आ गया. साइकिल सवार बच्चा को बचाने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ते ही पेड़ से टकरा गया. जिससे बाइक के पीछे बैठी महिला गिरते ही बेहोश हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे भवानीपुर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी ने करने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया . इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में घायल महिला की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें