सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
भवानीपुर के केंद्र संख्या 87
भवानीपुर. सीडीपीओ रेणु कुमारी ने शनिवार को नगर पंचायत भवानीपुर के केंद्र संख्या 87 यादव टोला समेत आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंंदोंं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंंदोंं पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों का अवलोकन करने के पश्चात उपस्थित बच्चों एवं सेविका से विशेष जानकारी ली. निर्देश देते हुए कहा कि संवर्धन एप को सेविका को हर हाल में करना है. सभी बच्चों का अपने-अपने आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र में नामांकन करना अनिवार्य है. गर्भवती, धात्री माता, किशोरी, कुपोषित, अति कुपोषित को मिलने वाली पोषाहार पर विशेष चर्चा की.लाभार्थी के पोषाहार पंजी का भी अवलोकन किया. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताया . इसके साथ ही अतिकुपोषित ,कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने पर जोर दिया. उन्होंने सेविका बबीता कुमारी को निर्धारित समय पर केंद्र का संचालन और बंद करने का निर्देश दिया. फोटो – 31 पूर्णिया 7- पंजी का अवलोकन करतीं सीडीपीओ रेणु कुमारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है