उच्च विद्यालय दिवरा बाजार में खेल मैदान निर्माण का निरीक्षण

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:30 PM
an image

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के दिवराधनी पंचायत के बेसिक उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिवरा बाजार में शनिवार को खेल मैदान निर्माण कार्य का निरीक्षण मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी ने किया. कार्यस्थल पर पंचायत के मुखिया ठाकुर चदंन सिंह, पीआरएस चंदन जायसवाल, सहायक अभियंता मिल्टम कुमार,कनीय अभियानता राजेश सहाय उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सरकार खेल मैदान विकसित कर रही है. इस दौरान दिवराधनी पंचायत के मुखिया ठाकुर चंदन सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग का आभार व्यक्त किया. फोटो. 5 पूर्णिया 17- कार्यस्थल का निरीक्षण करते पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version