कृषि छात्रों को दी गई मातृभाषा के अधिकाधिक प्रयोग की प्रेरणा

कृषि कालेज में क्षेत्रीय भाषा उत्सव’ का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 5:38 PM

कृषि कालेज में क्षेत्रीय भाषा उत्सव’ का आयोजन पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में क्षेत्रीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को मातृभाषा के अधिक से अधिक उपयोग के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा. डीके महतो ने की. इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने घर में माता-पिता, भाई-बहन एवं सगे संबंधियों से मातृभाषा में बात करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्रा रिद्धि कुमारी ने भक्ति गीत की प्रस्तुति दी जबकि छात्र दिव्यांशु, पारस, बोराह एवं देवऋषि ने राजस्थानी, भोजपुरी एवं असमी भाषा में अपना परिचय दिया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं में क्रमश: डॉ. एम.बी. ठाकुर, डॉ. एन. के. शर्मा, डॉ. पंकज कुमार मंडल, डॉ. अभिनव कुमार, डॉ कंचन भामिनी, स्नेहा आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभलक्ष्मी एवं डॉ बालकृष्ण ने धन्यवाद ज्ञापन किया. फोओ. 13 पूर्णिया 1- कार्यक्रम में प्रस्तुति देती कृषि कॉलेज की छात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version