गुलाबबाग में छात्र-छात्राओं को दी गई समय के सदुपयोग की प्रेरणा

संस्कारशाला आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 5:50 PM

तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मध्य विद्यालय में संस्कारशाला आयोजित पूर्णिया. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन किया गया. गुलाबबाग तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मध्य विद्यालय में आयोजित इस संस्कारशाला में स्कूल के छात्र व छात्राओं को संस्कारों का वपन कर सुंदर सुदृढ़ भविष्य के निर्माण की प्रेरणा दी गई. इस अवसर पर बच्चों को बताया गया कि वे आलस्य का त्याग कर समय का सदुपयोग करें. महिला मंडल अध्यक्षा शांता संचेती ने स्वागत वक्तव्य दिया और समय की उपयोगिता बताते हुए कहा कि समय किसी के लिए नहीं रुकता. समय पर किया गया कार्य सफलता के द्वार खोल देता है. संगठन मंत्री वंदना बोथरा ने सभी बच्चो को 9 बार महाप्राण ध्वनि का प्रयोग कराया और उसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्य वक्ता सुनीता चोरडिया ने विषय को प्रतिपादित करते हुए कहानी के माध्यम से बताया कि आलस्य सफलता में बाधक होता है. सभी के लिए 24 घंटे का समय ही होता है. सारणीबद्ध दैनिक क्रम बनाने से जीवन में समय का सदुपयोग किया जा सकता है. तेरापंथ महिला मंडल ने बच्चों में बिस्किट के पैकेट वितरित किए. इस अवसर पर महिला मंडल की बहनों और प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापिकाओं की उपस्थिति रही. फोटो- 8 पूर्णिया 1- मौके पर उपस्थित तेरापंथ महिला मंडल की सदस्य 2- संस्कारशाला में मौजूद विद्यालय के छात्र छात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version