18 वर्ष के सभी नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने का निर्देश

कदवा प्रखंड मुख्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 5:19 PM
an image

फोटो 7 कैप्शन- बैठक में मौजूद पदाधिकारी व बीएलओ प्रतिनिधि, कदवा प्रखंड मुख्यालय सभागार में सरकार के आदेशानुसार निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के क्रम में एक बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने किया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ एवं सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे. अभी मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इसी को लेकर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सभी बीएलओ को दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में डीसीएलआर ने कहा कि जितने भी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उसे जोड़ने का कार्य बारीकी से किया जाय. जिससे वोटर्स की संख्या भी बढ़ेगी एवं लोग सही तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग भी कर सकेंगे. निर्वाचन पदाधिकारी बारसोई विवेक कुमार ने इससे संबंधित सारी जानकारियां दी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने सभी राजनीतिक दलों के लोगों से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने में अपने अपने क्षेत्र के बीएलओ को सहायता करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जितना अधिक से अधिक नये वोटर्स जो 18 वर्ष आयु वर्ग के हो चुके है. उनको जोड़ कर उनका उत्साह वर्धन किया जा सके. जिनकी मृत्यु हो चुकी है उसका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version