थानाध्यक्षों को मिला नोटिस का तमिला ससमय कराने का निर्देश

13 जुलाई को पूर्णिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 5:47 PM

13 जुलाई को पूर्णिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूर्णियाकोर्ट. अगले माह के 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीमती पल्लवी आनंद की अध्यक्षता में जिले के सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्यामल कुमार भी उपस्थित थे. बैठक में सभी थाना अध्यक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए नोटिस का तमिला ससमय कराने का निर्देश दिया गया ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, सर्विस में वेतन एवं भत्ते से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, धारा 138 एनआईएक्ट के मामले, उत्तराधिकार के लंबित मामले, दीवानी एवं लघु आपराधिक मामले, भू-राजस्व, स्टांप व चकबंदी वाद, राशन कार्ड, वोटर कार्ड व श्रमवाद, मनरेगा, जनहित गारंटी अधिनियम, विद्युत एवं टेलीफोन, जल से संबंधित मामलों का निस्तारण किया जाना है. अधिवक्ता एवं वादकारी संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर वाद का निस्तारण करा सकते हैं. फोटो- 27 पूर्णिया 7- बैठक में शामिल सभी थानाों के थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version