भिट्ठा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का बीमा ने किया उदघाटन

भवानीपुर

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 6:28 PM
an image

भवानीपुर. प्रखंड के अकबरपुर के सुरैती पंचायत के ज्ञानपुर भिट्ठा गांव में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में आए हुए कलाकारों को पूर्व विधायक बीमा भारती एवं जिला परिषद सदस्य रानी भारती ने सम्मानित किया. पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया दो दिवसीय कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया गया है. इसमें भोजपुरी कलाकार मोनू अलबेला एवं आदित्य राज ,मैथिली गायक गौरव ठाकुर एवं उषा यादव कार्यक्रम में ने प्रस्तुति दी. जिला परिषद रानी भारती ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भोजपुरी और मैथिली गीत का बहुत अधिक महत्व है . ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग मैथिली और भोजपुरी का प्रयोग अधिक करते हैं .कार्यक्रम में शांति बनाए रखने के लिए अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज, पुअनि सुमन कुमारी दलबल के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे. फोटो : 12 पूर्णिया 22- उदघाटन करतीं पूर्व विधायक बीमा भारती व जिला पार्षद रानी भारती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version