बलिया थाना की सीमाओं पर निगहबानी तेज, वाहनों की सघन चेकिंग
वाहनों की सघन चेकिंग
भवानीपुर. भवानीपुर-मंजोरा मुख्यमार्ग पर थानाध्यक्ष अजय कुमार के दिशानिर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है. बलिया थाना मधेपुरा जिला के बॉर्डर के साथ-साथ बीकोठी, भवानीपुर एवं अकबरपुर थानाक्षेत्र की सीमा के पास है. अपराधी थानाक्षेत्र में अपराध कर अपराधी दूसरे थानाक्षेत्र में चले जाते हैं जिससे अपराधी पर अंकुश लगाने में परेशानी होती है. अपराधी एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर सीमा क्षेत्र पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहन जांच के दौरान उस पर सवार व्यक्तियों के शरीर की भी जांच की गई. सघन जांच कर रहे सहायक अवर निरीक्षक शिवदास सिंह यादव ने बताया कि सीमा क्षेत्रों में असकतिया गांव के पास, चांय टोला के पास एवं अकबरपुर बॉर्डर के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. फोटो : 2 पूर्णिया 6- वाहन जांच करते पुलिस पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है