अंतरजिला अपराधी कोमल सिंह को गोली मारकर किया घायल
झलारी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई वारदात
– झलारी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई वारदात – थानाध्यक्ष ने कहा- घटनास्थल से एक खोखा बरामद, आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ रूपौली. हाल में जेल से छूटे संगीन मामलों का अंतरजिला अपराधी कोमल सिंह को गुरुवार को दूसरे गुट ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिले के थानाक्षेत्र के झलारी गांव में जमीन विवाद में यह घटना हुई है. कोमल को जांघ में गोली लगी है और पूर्णिया में उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. पीड़ित के फर्द बयान पर आरोपितों को हिरासत में लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में पीड़ित कोमल सिंह पिता जीतेंद्र सिंह ने अपने फर्द बयान में बताया कि वह बच्चों के साथ सरस्वती पूजा का प्रसाद बांटने गांव के मंटून सिंह के यहां गया था. इसी बीच उसने मंटून सिंह से आपस में जमीनी विवाद में मिली डिग्री के कागज की मांग कर दी .इसी बात पर मंटून सिंह एवं उनका भाई घर से मास्केट एवं फरसा लेकर निकले तथा मंटून सिंह ने उसपर दो गोली चला दी, जिससे एक गोली उसकी जांघ में लग गई तथा दूसरी उसके बगल से गुजर गई .चूंकि उसपर मामला पूर्व से दर्ज है, इसलिए पुलिस के डर से वह वहां से गोली लगने के बाद फरार हो गया. बाद में उसके स्वजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया . जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर, बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. मौके पर खबर पाकर पुलिस पहुंची तथा घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है तथा मामले की तहकीकात में जुट गयी है. पीडित ने अपने फर्द बयान में अपने ही दो पट्टीदारों पर गोली मारने का आरोपित किया है. घायल कई मामलों में आरोपित है .इधर, दोनों आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है