जिले में दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण हुई इंटर की परीक्षा

दोनों पालियों को मिलाकर 222 रहे अनुपस्थित

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:42 PM

दोनों पालियों को मिलाकर 222 रहे अनुपस्थित

पूर्णिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले में शान्तिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त चल रही है. विगत एक फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा में करीब 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हैं. दूसरे दिन मंगलवार को पहली पाली गणित व दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई. जिले में गणित विषय में 4997 परीक्षार्थियों में से 4928 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस में 7491 परीक्षार्थियों में से 7338 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 153 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दूसरे दिन भी जिले के किसी भी केंद्र पर एक भी परीक्षार्थी निष्काषित नहीं हुए. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हुई. इसके लिए जिले के सभी 47 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी के द्वारा निगरानी की जा रही है. जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा केंद्र को फूल और गुब्बारे से सजाया गया है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2:00 से. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों का परीक्षा हॉल में प्रवेश अनिवार्य है. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र के दरवाजे को बंद करने और विलंब से पहुंचने वालों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ाई से जांच पड़ताल के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति है. इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन एक फरवरी शनिवार को जिला मुख्यालय के कई परीक्षार्थी विलंब से परीक्षा केंद्र पहुंचने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए थे. इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन परीक्षा संपन्न होने के बाद रविवार व सरस्वती पूजा के अवकाश के बाद मंगलवार को दूसरे दिन की इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बिहार पुलिस बल की तैनाती की के साथ ही उड़नदस्ता टीम भी तैनात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version