बायसी में पांच केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू
बायसी
बायसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत इंटर छात्राओं के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है . प्रथम दिन दोनों पाली में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई . प्रथम पाली मे बायोलॉजी और द्वितीय पाली मे इकोनॉमिक्स की परीक्षा थी . प्लस टू उच्च विद्यालय बायसी में मुजाहिद इस्लाम को केंद्राधीक्षक बनाया गया है . प्रथम पाली में 51छात्राओं 50 छात्रा उपस्थित थी . दूसरी पाली में दो छात्राओं में दोनों छात्रा उपस्थित थी . मध्य विद्यालय चरैया में मोहम्मद एजाज को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. प्रथम पाली में 40 छात्राओ में 45 छात्रा उपस्थित थी . द्वितीय पाली में पांच छात्रा में सभी पांच छात्रा उपस्थित थी . डिग्री कॉलेज बायसी में कैशरे इस्लाम को केंद्राधीक्षक बनाया गया है . प्रथम पाली में 35 छात्राओं में 35 छात्रा उपस्थित थी और दूसरी पाली में कोई भी छात्रा नहीं थी . प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी में शकील अंजुम को केंद्राधीक्षक बनाया गया है . प्रथम पाली में 25 छात्राओं में 24 छात्रा उपस्थित थी और दूसरी पाली में 7 छात्राओं में 6 छात्रा उपस्थित थी . आदर्श मध विद्यालय बायसी में श्रवण बोसाक को केंद्राधीक्षक बनाया गया है . प्रथम पाली में 23 छात्राओं में 23 छात्रा उपस्थित थी और दूसरी पाली में 5 छात्रा में सभी पांचो छात्रा उपस्थित थी .इस प्रकार कुल प्रथम पाली में 180 छात्राओं में 177 छात्रा उपस्थित थी और तीन छात्रा अनुपस्थित थी. दूसरी पाली में कुल 19 छात्राओं में 18 छात्रा उपस्थित और एक छात्रा अनुपस्थित थी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है