10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो हॉकी टर्फ का होगा निर्माण : डीएम

जिले में हॉकी की नयी पौध तैयार करने के लिए कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो हॉकी टर्फ का निर्माण कराया जायेगा.

जिले में हॉकी की नयी पौध तैयार करने के लिए डीएम ने की पहल, प्रतिनिधि,

पूर्णिया. जिले में हॉकी की नयी पौध तैयार करने के लिए कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो हॉकी टर्फ का निर्माण कराया जायेगा. यहां खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भी खोला जायेगा जहां प्रशिक्षक द्वारा जिले के खिलाड़ियों के आगे बढ़ने के लिए तैयार किया जायेगा. डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पूर्णिया जिले में खेलों को लेकर बेहतर माहौल है. बस, इसे सही दिशा देने, खेलों के नौनिहालों को बेहतर आधारभूत संरचना व सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है. ये खुद ही जिले का नाम राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगे.

डीएम मंगलवार को जिला खेल पदाधिकारी के साथ जिले में खेलों के विकास के लिए चल रही योजनाओं व खेल क्लब के गठन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. जिला पदाधिकारी ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में खेलों से संबंधित जितने भी आधारभूत संरचना अवस्थित हैं, उनकी वर्तमान स्थिति तथा रख रखाव की सूची बनाते हुए खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करायें. जिला पदाधिकारी ने जिले में खेल क्लब के गठन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने हर गांव खेल का मैदान योजना के तहत बनने वाले खेल मैदानों की प्रगति की भी समीक्षा की.

पूर्णिया की खिलाड़ी अब राजगीर खेल अकादमी में लेंगी प्रशिक्षण

समीक्षा के दौरान वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के महानिदेशक के निर्णय के आलोक में पूर्णिया में संचालित एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालिका) हॉकी कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया के प्रशिक्षु 21 खिलाड़ियों को राजगीर खेल अकादमी में योगदान हेतु भेज दिया गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा अब इन खिलाड़ियों को 2028 ओलंपिक्स गेम को ध्यान में रख कर तैयारी करायी जायेगी. हॉकी के बिहार कोच हरेंद्र सिंह इसके लिए प्रशिक्षण देंगे. जिला पदाधिकारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा खेलों के विकास तथा राज्य में खेल का वातावरण तैयार करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है.

अबतक की उपलब्धि

-वर्ष 2024 में पूर्णिया बालिका एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हॉकी के काजल कच्छप तथा सुगंधा सोनम द्वारा जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 तथा जूनियर ईस्ट जोन चैंपियनशिप 2024 में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया.

-इसी प्रकार एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालिका) पूर्णिया के खिलाड़ियों द्वारा जूनियर स्टेट चैंपियनशिप 2024 तथा मेजर ध्यानचंद विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता 2024 में उपविजेता रह कर जिले का नाम रौशन किया.

-पूर्णिया एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालिका) पूर्णिया के खिलाड़ियों के द्वारा अंडर 14 में स्टेट स्कूल गेम्स 2024 में विजेता, अंडर 19 स्टेट स्कूल गेम्स 2024, सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 आदि में बेहतरीन प्रदर्शन कर पूर्णिया जिले तथा एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालिका) हॉकी पूर्णिया के द्वारा नाम गौरवान्वित किया.

फोटो-6 पूर्णिया 24- खिलाड़ी को किट बैग देते डीएम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें