स्कूल के शौचालय में ताला लगने के मामले की जांच कर करें कार्रवाई : लेशी सिंह

दो छात्राओं के डूबने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 6:38 PM

दो छात्राओं के डूबने का मामला

मंत्री ने घटनास्थल पर ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम को दिया निर्देश

पूर्णिया. शनिवार की शाम केनगर प्रखंड की गणेशपुर पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय अलीनगर में शौच जाने के क्रम दो बच्चों की गड्डे में डूबने से मौत की घटना की सूचना मिलते ही बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने मधुबनी जिला में प्रस्तावित बैठक को बीच में ही स्थगित कर सीधे मधुबनी जिला से घटना स्थल पहुंची. घटनास्थल पर प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ पहुंच कर मंत्री श्रीमती सिंह ने मृतक अंकिता कुमारी एवं सोनाक्षी कुमारी के परिजनों से मिलकर अपनी ओर से गहरी शोक संवेदना प्रकट कर उनके परिजनों से संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दिल को झकझोर करने वाली है. यह घटना अत्यंत ही दर्दनाक है. मंत्री श्रीमती सिंह ने घटना स्थल से ही जिला पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर मृतक अबोध बालिका के पोस्टमार्टम समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया. मंत्री श्रीमती सिंह जिला पदाधिकारी को दूरभाष पर बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षण कार्य के दौरान विद्यालय के शौचालयों में ताला लगा था. इसकी वजह से बच्चियों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ा था. उन्होंने जिला पदाधिकारी को स्पष्ट निदेश दिया कि ग्रामीणों की बातों को संज्ञान में लेते हुए एक उच्चस्तरीय टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाय.

फोटो- 21 पूर्णिया 11- शोकाकुल परिजनों से बात करतीं मंत्री लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version