धमदाहा. प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जोड़ने के एवज में अवैध राशि वसूली की शिकायत की जांच करने डीसीएलआर व बीडीओ ठाढ़ी राजो पंचायत भवन पहुंचे. इस संबंध में डीसीएलआर विनय कुमार ने बताया कि डीडीसी के आदेश पर ठाढ़ी राजो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य की मौजूदगी में लाभुकों से जांच पड़ताल की गई. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ठाढ़ी पंचायत के करीब आधे दर्जन लाभुकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सूची में नाम जोड़ने के एवज में आवास सहायक द्वारा राशि वसूली का आवेदन बीडीओ को दिया गया था. उक्त मामले को लेकर प्रकाशित खबर के बाद जिला प्रशासन ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश दिया था. उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है