धमदाहा के तीन स्कूलों पर बैठी जांच, कार्रवाई जल्द : डीइओ
कार्रवाई जल्द : डीइओ
धमदाहा. प्रखंड के तीन-तीन सरकारी विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग कार्रवाई करने के करीब है. इनमें प्राथमिक विद्यालय गढी धरहर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकवा और हाईस्कूल धमदाहा स्थित बालिका छात्रावास के मामले शामिल हैं. इस मामले में पूछे जाने पर डीईओ शिवनाथ रजक ने बताया कि सभी मामले की जांच चल रही है. बहुत जल्द कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार, बीते 27 जुलाई को धमदाहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गढी धरहर में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य बच्ची घायल हो गई थी. वहीं बीते 2 अगस्त को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकवा में छात्रों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था .वहीं हाईस्कूल धमदाहा स्थित बालिका छात्रावास की डीएम के निर्देश पर जांच हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है