20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमयू ट्रेन के पहिये में फंसी लोहे की छड़, लोको पायलट ने ली इमरजेंसी ब्रेक

लोको पायलट ने ली इमरजेंसी ब्रेक

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. कटिहार-जोगबनी रेलखंड डीएमयू ट्रेन 07561 बीती देर शाम बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन रानीपतरा स्टेशन से खुली ही थी कि महज 900 मीटर आगे बढ़ने पर ही ट्रेन के पहिए में लोहे का सरिया उलझ गया. इसके बाद तेज आवाज उठी और ट्रेन को तेज झटका लगा. हालांकि पहिया रेल का पटरियों से उतरता इससे पहले ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगायी इस तरह ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई. बुधवार को रेलवे अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की. घटनास्थल पर पायी गयी कई चीजों के सैंपल लिए और निरीक्षण कर उच्च अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजने की बात कहीं. जानकारी के अनुसार, बीती देर संध्या साढ़े सात के आसपास हुई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, ट्रेन की सभी बोगियां पैसेंजर्स से खचाखच भरी थीं .घटना को लेकर ट्रेन के ड्राइवर का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रेन स्टेशन से खुली ही थी. अगर स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं ट्रेन में तेज झटका लगते ही बोगी में बैठे यात्री सहम गए. गार्ड पटरी पर उतरे और टॉर्च जलाकर देखा तो पहिए में सरिया फंसा हुआ पाया. सरिया इस कदर पहिया में जा फंसा था कि इसे निकालने में 5 मिनट से अधिक का वक्त लग गया. वहीं घटना के बाद रेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गयी है. रेल कर्मियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा पहिये से सरिया लिपटा हुआ है तब उसे खींचकर बाहर निकाले. फोटो. 23 पूर्णिया 17- ट्रेन के पहिये में फंसा लोहे का सरिया 18- स्टेशन पर रूकी ट्रेन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें