लोकसभा में सांसद ने उठाये बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा

लोकसभा

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 5:48 PM

पूर्णिया. लोकसभा में बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध और पुलिस की बर्बरता चरम पर है जिससे आम जनता परेशान है. सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा बिहार में लगातार पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज, माफियाओं का जुल्म और अपराधियों की मनमानी बढ़ती जा रही है. सासाराम के सांसद मनोज राम पर जातीय आधार पर हमला किया गया. मुजफ्फरपुर में पुलिस ने छात्रों की बेरहमी से पिटाई की. हमारे सांसदों और धार्मिक गुरुओं तक को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में 39 से अधिक मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों पर लाठीचार्ज आम बात हो गई है, जबकि अपराधी और माफिया दिन-ब-दिन मजबूत होते जा रहे हैं. बिहार में अपराध के नेक्सस को तुरंत खत्म किया जाए. पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाई जाए. सांसद, धार्मिक गुरुओं और छात्रों पर हो रहे हमलों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. पप्पू यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो जनता का कानून-व्यवस्था पर से भरोसा उठ जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो वे खुद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version