पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका आज सप्तदश बिहार विधान सभा के द्वादस सत्र के प्रथम दिन की कार्रवाई में सदन में शामिल हुए. ध्यानाकर्षण, निवेदन एवं याचिका के माध्यम से पूर्णिया के विकास एवं जनहित के विषय को सदन में दिया. पूर्णिया जिला सहित राज्य में भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने के लिए अभियान बसेरा-2 के तहत एक लाख पंद्रह हजार दो सौ सात भूमिहीनों का सर्वे कर चिन्हित करने के वावजूद भूमिहीनो को भूमि दखल अबतक नहीं दिया गया है जबकि 8 लाख 50 हजार सरकारी भूमि पर स्थायी व अस्थायी कब्ज़ा है. अभियान बसेरा -2 के तहत सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर सर्वे में चिन्हित भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने हेतु विधायक ने सरकार का सदन में ध्यान आकृष्ट कराया है. पूर्णिया नगर निगम द्वारा जारी आदेश में हाउसिंग टैक्स बढ़ोतरी के साथ कचरा सफाई पर अतिरिक्त सरचार्ज वसूले जाने से कम आय वाले हाउस होल्डर पर अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करने की कठिनाई को दूर करने के लिए याचिका दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है