22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में छाया दुकानों पर अवैध कब्जा का मसला

जीविका से करायी जा रही जांच

– उपप्रमुख के सवाल पर बीडीओ ने कहा- जीविका से करायी जा रही जांच

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने की. इस बैठक में एसजीएसवाई से निर्मित दुकानों के आवंटन का मसला छाया रहा. उप प्रमुख ललन सिन्हा ने प्रखंड मुख्यालय में स्थित एसजीएसवाई से निर्मित दुकान पर अवैध कब्जा को लेकर कार्रवाई की जानकारी मांगी. इसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया कि जीविका को जांच के लिए आदेश दिया गया है. जीविका के द्वारा जांच कर रिपोर्ट दी जायेगी. अगर आगे मार्गदर्शन की जरूरत होगी तो उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वही बैठक का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती ने किया. बैठक में उप प्रमुख ललन कुमार सिन्हा, बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार, एमओ आदित्य कुमार, पीओ शिव प्रकाश, समेत प्रखंडस्तरीय कई अधिकारी उपस्थित थे .इस दौरान गत बैठक की संपुष्टि की गयी. राजस्व से संबंधित नामांतरण एवं परिमार्जन के व्यवधान, मनरेगा योजना, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि पर चर्चा की गयी.

जविप्र में अनाज कटौती का आरोप

वीरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य करीमुद्दीन उर्फ करीम ने आरोप लगाया कि जन वितरण प्रणाली की दुकान में डीलरों के द्वारा अनाज की कटौती की जा रही है. वहीं उन्होंने मनरेगा से किए गए कार्यों का भुगतान करवाने की भी मांग की.

समय पर बीज नहीं मिलने की शिकायत

डिमिया छत्रजान पंचायत के मुखिया अंगद मंडल ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को समय पर बीज नहीं मिल पाया और ना ही इसकी सूचना किसानों तक पहुंच पायी.

बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप

लालगंज पंचायत के पंचायत समिति सदस्य आयसुर रहमान ने बिजली विभाग की लापरवाही का जिक्र किया और बताया कि लालगंज पंचायत में कई ऐसे ट्रांसफार्मर है जिसमें लोड ज्यादा है. इसके कारण लगातार बिजली की समस्या रहती है . कम मानव बल के कारण समय पर बिजली ठीक भी नहीं की जाती है.

शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग

भोगा करियात पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अर्जुन मंडल ने कहा कि विद्यालयों में एक ही शिक्षक वर्षों से डटे हुए हैं जो मनमाना रवैया अपनाते हैं और विद्यालय में पढ़ाने से ज्यादा दूसरे काम में व्यस्त रहते हैं. वैसे शिक्षकों का भी स्थानांतरण करने की आवश्यकता है .

फोटो कैप्शन :11 पूर्णिया 9 – पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित प्रमुख प्रमुख व अधिकारीगण एवं बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें