विवि अध्ययन पीठ में जयंती व पुण्यतिथि मनाना जरूरी : रवि

पूर्णिया विवि

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:06 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि के शोधार्थी सह भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि तत्कालीन चांसलर लालजी टंडन ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में तीन अध्ययन पीठ का लोकार्पण किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अध्ययन पीठ की समुचित व्यवस्था करने के प्रति विवि गंभीर नहीं है. अध्ययन पीठ में आधारभूत संरचना का घोर अभाव है. उनकी जीवनी पर आधारित कटआउट, पुस्तक उपलब्ध करायी जानी चाहिए. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ समेत तीनों पीठ में जयंती और पुण्यतिथि मनाने की परंपरा कायम रखे जाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version