परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा करना जरूरी : डॉ अशोक

परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 6:42 PM

कसबा. परिवार नियोजन दिवस पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसबा में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ साथ महिलाओं के बंध्याकरण के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, सीडीपीओ कुमारी बसंती पासवान, बीएचएम अपराजिता, बीसीएम उमेश पंडित, पीएसआई समन्वयक ब्यूटी कुमारी ने किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विभाग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य में 75 महिला बंध्याकरण, 5 पुरुष नसबंदी, 250 अंतरा सुई तथा 150 कॉपरटी शामिल है. इसे हर हाल में पूरा करना है. परिवार नियोजन पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों को काफी सजग रहने की आवश्यकता है. फोटो. 11 पूर्णिया 16- कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करते चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version