प्रतिनिधि,कसबा. कसबा प्रखंड सभागार भवन में अंचलाधिकारी रीता कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को जमीन सर्वे को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक मो. अफाक आलम ने जमीन सर्वे से सबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाने की बात कही. सीओ रीता कुमारी ने कहा कि रैयतदारों को ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. बहुत सारे लोगों को जमीन सर्वे सबंधित जानकारी का अभाव है जिससे लोग परेशान हो रहे है. इस बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों के लोगों को जानकारी दें. उन्होंने कहा की अगर जमींदारो को सर्वे सबंधित किसी भी जानकारी की जरूरत पड़े तो वे प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय स्थित बने विशेष सर्वे ऑफिस में पहुंच कर जमीन सर्वे से सबंधित जानकारी ले सकते है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने भी सर्वे से संबंधित उपस्थित लोगों को अहम जानकारी दी. बैठक में कसबा विधायक मो अफाक आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार , विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी धीरज कुमार , प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य , पंच सदस्य भी मौजूद थे. ————————– सर्वेक्षण की खास बातें – प्रपत्र 2 में रैयत या रैयत के वंशज द्वारा धारित भूमि को अंचल कार्यालय के सर्वे शिविर में जमा करना होगा – खतियानी रैयत जमाबंदी रैयत के वंशज द्वारा प्रपत्र 3 (1) में वंशावली स्वयं तैयार कर राजस्व की छायाप्रति सघोषणा के साथ संलग्न कर अंचल कार्यालय के सर्वे स्थल पर जमा करना अनिवार्य होगा – यदि जमीन का क्रय, दान की भूमि, बासगीत पर्चा हो तो दस्तावेज सघोषणा के साथ आवेदन के साथ संलग्न कर दस्तावेज जमा करना होगा – जमाबंदी रैयत यदि जीवित है तो वह सिर्फ सघोषणा का प्रपत्र 2 देंगे. उन्हें वंशावली नहीं देनी होगी. . फोटो. 15 पूर्णिया 15- बैठक में मौजूद विधायक, पदाधिकारी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है