सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना ज़रूरी : डॉ अनुराधा सिन्हा

सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 7:01 PM

मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने चलाया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान पूर्णिया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूर्णिया शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को भट्ठा कन्या उच्च विद्यालय में बच्चियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर पूर्णिया ऑफ्स एण्ड गायनी सोसायटी की सचिव सह शहर की जानी-मानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अनुराधा सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ निशा प्रकाश और इंदु अग्रवाल ने डॉक्टर अनुराधा को दुपट्टा उढा कर सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ अनुराधा सिन्हा ने कहा कि में बच्चियों के बीच सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया गया ताकि वह समय रहते वैक्सीन ले सके. सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए जागरूकता और वैक्सीन लगवाना ज़रूरी है. सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए, एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) वैक्सीन लगवाई जाती है. यह वैक्सीन 9 से 14 के बच्ची को दो डोज लगाया जाएगा. पूर्व अध्यक्ष डॉ निशा प्रकाश और इंदु अग्रवाल ने कहा कि डॉ अनुराधा ने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर डायग्राम के जरिए सर्वाइकल कैंसर के बारे में बहुत अच्छे से समझाया. समय पर उपस्थित शाखा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि अपनी माता को जाकर भी बताएं और आसपास की बच्चियों को भी बताएं. हमने बच्चियों को बोला है. वर्ग 7 से लेकर 10 तक की करीब 60 बच्चियों के बीच में जागरूकता फैलाई गई है. एक जरूरतमंद बच्ची को शाखा की ओर से साइकिल प्रदान किया गया. कोषाध्यक्ष बबीता डोकानिया ,नारी सशक्तिकरण प्रमुख संगीता पंसारी, सहसचिव सुनीता सर्राफ, नीतू मोदी, रंजू लोहिया, पूनम अग्रवाल, उषा सुल्तानिया आदि बहनों का कार्यक्रम में भरपूर भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version