पुलिस गश्ती बढ़ाना जरूरी : विधायक

होटल संचालक मो इश्तियाक पर हुई गोलीबारी मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 7:51 PM

प्रतिनिधि, कसबा. गढ़बनैली स्थित चांद होटल संचालक मो इश्तियाक पर हुई गोलीबारी को लेकरकसबा विधायक मो आफ़ाक़ आलम ने कहा कि इस तरह से गोलीबारी की घटना कसबा विधानसभा में कभी नहीं हुई थी .रविवार को गढ़बनैली में हुई गोलीबारी से सभी दुकानदार दहशत में जी रहे है. उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन को गश्त तेज करनी चाहिए. सुनसान सड़क व मार्केट में पुलिस चौकी तथा पुलिस गश्त होना अतिआवश्यक है. कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि गढ़बनैली से जियनगंज तथा कसबा से श्रीनगर तथा काठपुल से मोथर सड़क पूरी तरह सुनसान है. इन सड़कों में पुलिस गश्ती होनी चाहिए. साथ ही एक- एक पुलिस चौकी बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि मो इश्तियाक पर गोलीबारी व जानलेवा हमला करनेवाले को पुलिस तुरंत पकड़े ताकि क्षेत्र में शांति कायम हो सके. फोटो. 21 पूर्णिया 16- विधायक आफाक आलम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version