सिकमी जमीन के लिए मालगुजारी रसीद जमा करना जरूरी
सिकमी जमीन के लिए
प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत स्थित सर्वोदय आश्रम रानीपतरा के श्रीकृष्णा सदन भवन में शनिवार को मुखिया प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण को लेकर आमसभा की गयी. शिविर प्रभारी तरुण कुमार ,विशेष सर्वेक्षण अमीन कुमार ज्ञान रंजन ने बताया कि पूरे भूमि सर्वेक्षण में सबसे जटिल समस्या बटवारा व वंशावली से संबंधित आ रही है जिसका निदान सरकार के द्वारा आसान किया जा रहा है . अब वंशावली पंचायत सचिव के कार्यालय से बनवायी जा सकती है. इसमें अहम भूमिका पंचायत के सरपंच की होगी. वही सर्वेक्षण अमीन ने सिकमी जमीन पर कहा कि जिसके पास कायमी सिकमी खतियान होगा एवं उसका मालगुजारी रसीद कटता होगा उक्त खतियान धारी को, खतियान, रसीद व जमीन से संबंधित अन्य दस्तावेज अगर हो तो उसे जमा करना होगा. अन्यथा नहीं जमा करने पर उक्त सिकमी भूमि सर्वेक्षण के दौरान पुन: पूर्व के जमींदार जिनका जमीन सिकमी हो गया था उन्हीं के नाम से अथवा उनके वंशज के नाम फिर से खतियान बन जाएगा. इसलिए सभी भूस्वामी प्रपत्र एक से पांच तक से संबंधित सभी कागजात ठीक करवा लें और वंशावली भी बनवा लें. जमीन के कागजों की त्रुटि में अंचल कार्यालय और राजस्व कर्मचारी से मिलकर सुधार करा लें. सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया पंचायत में शुरू हो गयी है इसलिए सभी लोग कागजात ठीक करवाकर सर्वे कार्य में सहयोग करें.बैठक में मुखिया प्रतिनिधि पिंटू वर्मा, जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह, बलबीर साह ,अचिंत मेहता, एसके बिमल, बैजनाथ मेहता. राजेंद्र प्रसाद मेहता. बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी ,विमल सिंह, जगदीश सिंह ,शंकर मेहता सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, वार्ड पंच सहित पंचायत के लोग मौजूद थे. फोटो. 31 पूर्णिया 14- आम सभा की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है