नाबालिग लड़की को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य : शंकर सिंह

विधायक विधायक शंकर सिंह ने कहीं

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 5:13 PM

पूर्णिया. नाबालिग लड़की को न्याय दिलाना मेरा कर्तव्य है. जब तक गुनहगार को सजा नहीं मिल जाती, तबतक चैन से नहीं बैठूंगा. उक्त बातें बी कोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के महिखंड नवटोलिया गांव में नाबालिग लड़की के साथ रेप कर हत्या के मामले पर रुपौली विधायक विधायक शंकर सिंह ने कहीं. विधायक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर यह आश्वस्त किया कि घटना के जो भी दोषी हैं, उसे बख्शा नहीं जायेगा. हर कीमत पर दोषियों को सजा दिलवाकर रहूंगा. बताते चलें कि घटना 12 फरवरी की है जब 14 वर्षीय लड़की घास काटने अपने खेत गई थी. उसी दौरान दरिंदों ने बच्ची के साथ कुकृत्य किया और पहचान छिपाने के लिए दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी. जब काफी देर तक लड़की घर वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोग ढूंढने निकले परन्तु काफी खोजबीन के बाद करीब चार बजे लड़की का शव मकई के खेत में बरामद किया गया. उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और फिर रेल और सड़क जाम कर दिया. फलस्वरूप, पूर्णिया एसपी मौके पर पहुंचे फिर ग्रामीण शांत हुए और लड़की के पिता ने पड़ोस के ही दो लड़के को आरोपी बनाया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version