पूर्णिया. मौसम का मानसूनी मूड सोमवार को बदला हुआ नजर आया क्योंकि आसमान से बारिश की बजाय धूप बरसती रही. इस बदलाव के कारण पिछले 48 घंटे में तापमान भी बढ़ा है. इससे पूरे दिन उमस भरी गर्मी का असर रहा और लोग परेशान रहे. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब 10 से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना बन रही है. वैसे, मौसम विभाग ने जिले के कई इलाकों में मंगलवार को भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो एक टर्फ लाइन दक्षिम-पश्चिम उत्तर प्रदेश से बिहार बंगाल के रास्ते गुजर रही है जिससे अगले 12 घंटे के अंदर मानसूनी बारिश को गति मिल सकती है. गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में कल से होने वाली बारिश के दौरान ठनका गिरने की प्रबल संभावना है. यही वजह है कि सतर्क रहने के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर रखा है और ऐसे में लोगों को वज्रपात से सावधान और सचेत रहने की सलाह दी गई है. इधर, सूरज के तल्ख तेवर के साथ सोमवार की सुबह हुई. नींद से जगते ही लोगों को कड़क धूप का अहसास हुआ. लोगों को पता लग गया कि आज का दिन काफी गर्म होगा. सुबह ठीक साढ़े पांच बजे सूरज की किरणों ने धरती को छुआ और उसी समय से लोग तपने लगे थे. सुबह आठ बजे के बाद घर से बाहर निकलने की हिम्मत लोग नहीं जुटा पा रहे थे. कड़क धूप देख लोग बंद पड़े पंखा- कुलर के लिए बिजली कंपनी को कोसते भी नजर आए. हालांकि बीच-बीच में आसमान में बादल भी दिखे पर ओझल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है