सीमांचल के कम्युनिस्ट आंदोलन में जयप्रकाश यादव की थी अग्रणी भूमिका

सिसवा गांव में भाकपा के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 5:50 PM

– सिसवा गांव में भाकपा के नेताओं ने एकजुट होकर दी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि, भवानीपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले नगर पंचायत भवानीपुर के सिसवा गांव में सोमवार को शोकसभा में अंचल मंत्री जयप्रकाश यादव को श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्व यादव के निधन से सीमांचल में कम्युनिस्ट आंदोलन के प्रखर वक्ता, जुझारू नेता के साथ- साथ समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. संकल्प सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार यादव ने कहा कि दीनानाथ भगत व पूर्व विधायक बाल किशोर मंडल के सफल नेतृत्व में अनवरत सिपाही बनकर पार्टी में अग्रणी भूमिका निभायी. संकल्प सभा में राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रकाश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश नारायण, जिला सचिव विकास चंद्र मंडल, पूर्व जिला सचिव सुभाषचंद्र यादव, भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, वार्ड पार्षद प्रभात कुमार आदि ने विचार रखे. मौके पर सत्यदेव ठाकुर, मुन्ना यादव, रंजीत मंडल, अंचल छात्र अध्यक्ष निकेश कुमार, ब्रह्मदेव राम आदि शामिल थे. शोकसभा के बाद उनके पुत्र-पुत्री एवं उनकी धर्म पत्नी नगर पंचायत भवानीपुर की वार्ड पार्षद दुर्गी देवी को सांत्वना दी. फोटो: 16 पूर्णिया 4- सभा को संबोधित करते जिला कार्यकारणी सदस्य शिव कुमार यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version