पप्पू यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे डॉ दिलीप जायसवाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 7:07 PM

कहा-हमने अपने अभिभावक को खोया है, हम दोनों भाई मिलकर इस दुख को करेंगे सहन

पूर्णिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने सांसद पप्पू यादव के पिता, स्वर्गीय चंद्रनारायण प्रसाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कीं. डॉ जायसवाल ने अपने शोक संदेश में कहा, सांसद श्री यादव के पूज्य पिताजी के स्वर्गवास की सूचना मुझे जब दिल्ली में मिली, तब मैं अत्यंत दुखी हुआ. इस परिवार के साथ मेरा गहरा जुड़ाव रहा है, और मैं खुद को इस परिवार का एक सदस्य मानता हूं. मां जी, पप्पू यादव जी के साथ-साथ मुझे भी इस परिवार का बेटा मानती हैं. उन्होंने कहा कि आज हमने एक अभिभावक को खो दिया है, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी. उन्होंने स्वर्गीय चंद्रनारायण प्रसाद की समाज के प्रति निष्ठा और सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका प्रेम और मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा. मंत्री ने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और परिवार के इस कठिन समय में धैर्य और साहस बनाए रखने की कामना की. हम दोनों भाई मिलकर इस दुख को सहन करेंगे, और पिताजी जहां भी होंगे, वहां से हमें आशीर्वाद देंगे. इस अवसर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल वर्मा, मनोज सिंह, अनंत भारती, अफरोज आलम, राजेश यादव, दिवाकर चौधरी आदि मौजूद थे.

फोटो. 21 पूर्णिया 25-सांसद पप्पू यादव से मिलते डॉ दिलीप जायसवाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version