28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकीनगर व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

दो कट्टा व एक कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, गिरफ्तार बदमाशों में एक पूर्णिया व दो मधेपुरा के निवासी

दो कट्टा व एक कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार गिरफ्तार बदमाशों में एक पूर्णिया व दो मधेपुरा के निवासी पूर्णिया. जानकीनगर थाना अंतर्गत रूपेश्वरी ओपी ने व्यवसायी लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कांड में संलिप्त तीन बदमाशों को दो कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक एवं लूटी गयी राशि में से 3500 रुपये नकद और आधार कार्ड भी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना के परमानंद पुर का हलचल कुमार, तिलकोटा का सरोज कुमार व जानकीनगर थाना के लाडूगढ़ का गौतम कुमार शामिल है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बीते 29 जनवरी को रूपेशवरी ओपी अंतर्गत डिवरा रोड में एक व्यापारी से तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा नकद एक लाख रुपये एवं आधार कार्ड लूट लेने का मामला प्रतिवेदित हुआ था. इस संबंध में उक्त घटना के उद्भेदन के लिए उनके द्वारा बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं रूपेशवरी ओपी अध्यक्षा सुस्मिता कुमारी के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया था. लूट कांड का मानवीय एवं वैज्ञानिक और तकनीकी आधारित अनुसंधान करते हुए 5 फरवरी की रात में गठित टीम द्वारा लादूगढ़ स्थित हटिया टोल में छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दो कट्टा, एक कारतूस, कांड में लूटे गये नकद एवं आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में शामिल लाइनर एवं घटना में संलिप्त अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त हलचल कुमार एवं सरोज कुमार से पूछताछ के क्रम में यह खुलासा हुआ है कि इन अभियुक्तों द्वारा अंतर जिला लूट-पाट करने का एक गिरोह बनाया गया है. इस गिरोह ने पूणिया जिले में तीन, मधेपुरा में पांच व सहरसा में पांच लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त हलचल कुमार व सरोज कुमार अलग-अलग जिला के 10 लूट-पाट के कांडों में वांछित है. गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें