खुली किताब की तरह था जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन : खेमका
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती
पूर्णिया. जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती पर सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया विकास बाजार स्थित कर्पूरी ठाकुर स्मारक के सौन्दर्यकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बस स्टैंड कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन के अध्यक्ष दशरथ यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल सिन्हा तथा विधायक श्री खेमका ने कर्पूरी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. भारत रत्न बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर विधायक ने कहा कर्पूरी जी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त कर मैट्रिक तक निःशुल्क शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया. माल गुजारी टैक्स को बंद कर जहां किसानों को राहत दी वहीं मुंगेरी लाल कमीशन लागू कर राज्य की नौकरियों में आरक्षण लागू की. विधायक ने कहा करोड़ों वंचितों की आवाज कर्पूरी जी महान कर्म योगी थे. स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी जी बिहार में एक सामाजिक आंदोलन के पुरौधा रहे तथा उनका जीवन खुली किताब की तरह था. विधायक निधि लगभग दस लाख की राशि से कर्पूरी स्मारक के सौन्दर्यीकरण कार्य का निर्माण कराने पर कर्पूरी विचार मंच ने विधायक का आभार व्यक्त कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. जयंती समारोह में अरुण यादव, भूषण गुप्ता, संजीव कुमार, धीरज सिंह, अविनाश पासवान, भाजपा नेता मिथिलेश पोद्दार, संजय पटवा, अजित सिन्हा सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. फोटो. 24 पूर्णिया 4- शिलान्यास करते सदर विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है