अभूतपूर्व होगा जेडीयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन : संतोष कुशवाहा

संतोष कुशवाहा बोले

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 5:42 PM

पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन अभूतपूर्व होगा. उन्होंने कहा है कि यह सम्मेलन सांगठनिक मजबूती और वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है. इसमें लगभग 10 हजार कार्यकर्ता के शामिल होने की संभावना है. इस लिहाज से यह सम्मेलन बिहार का अभूतपूर्व सम्मेलन साबित होगा. सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने के बाद कुशवाहा ने मीडिया के समक्ष यह दावा करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव के पूर्व कार्यकर्ताओं को पार्टी की रणनीति से अवगत कराया जाएगा ताकि जिले की सात विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित हो सके और राज्य में 2025 ,फिर से नीतीश का लक्ष्य हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और सभी अधिकाधिक संख्या में शिरकत करेंगे. श्री कुशवाहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, सांसद लवली आनंद आदि मौजूद रहेंगे. इस मौके पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह के अलावा जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,चंदन पटेल,मनोज पासवान,अंकित झा,आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version