विशेष समारोह में सम्मानित किए गये जदयू के पंचायत अध्यक्ष

रूपौली विधानसभा

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 5:36 PM

पूर्णिया. रूपौली विधानसभा अन्तर्गत रूपौली और भवानीपुर प्रखंड के जदयू पंचायत अध्यक्षों सह प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विगत 07 दिसम्बर को जिला स्कूल पूर्णिया में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और पूर्णिया के कार्यक्रम को राज्य में एक अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने सभी पंचायत अध्यक्षों को फूलों की माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के रीढ़ होते हैं और कार्यकर्ता ही नेता बनाता है. इसलिए पार्टी के स्तर पर सम्मान का पहला हकदार कार्यकर्ता ही होता है. इसलिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल, रुपौली विधानसभा प्रभारी सुशील कुमार सुमन,जिला उपाध्यक्ष राजेश राय, जिला महासचिव पूर्ण सिंह पटेल, संजीव कुमार रेणु, रूपेश कुमार मंडल, संजय कुमार बबलू, रोहन कुमार राहुल जिला सचिव अमित कुमार सिंह, राजीव कुमार एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो -27 पूर्णिया 4-समारोह में सम्मानित करते जिलाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version