पूर्णिया. सांसद प्रवक्ता कुणाल कुमार चौधरी ने शनिवार को संपन्न जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को फ्लॉप करार दिया है और कहा है कि सम्मेनल में कार्यकर्ताओं की न्यूनतम भागीदारी यह दर्शाता है कि पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल में जदयू पूरी तरह से अपना आधार खो चुकी है. सत्तारूढ़ पार्टी के तमाम सिस्टम को झोंकने के बावजूद जिस तरह से कार्यकर्ता उदासीन नजर आये,यह दर्शाता है कि आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में जदयू का इन इलाकों में पूरी तरह से आधार खिसक चुका है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के दो मंत्रियों की उपस्थिति के बावजूद मैदान में आये पहले से मौजूद न्यूनतम कार्यकताओं को भी मंच के पास उपस्थित रहने को लेकर भी बार बार अपील की जा रही थी, इसके बावजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर नहीं दिखाई पड़ रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि पूर्णिया सहित कोसी सीमांचल में जनता तो सत्तारूढ़ दल से पहले ही दूर हो चुकी थी, अब कार्यकर्ता भी दूर हो रहे हैं. फोटो. 8 पूर्णिया 14- कुणाल कुमार चौधरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है