जीविका कैडर संघ ने की बैठक

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 6:37 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. उत्कमित उच्च विद्यालय के समीप मां विषहरी स्थान प्रागंण में बुधवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष चन्दन कुमार भारती ने की. बैठक में श्री चन्दन कुमार ने कहा कि 02 सितंबर को जीविका प्रबंधन द्वारा जारी संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय कार्यालय आदेश कैडरों के साथ छलावा है. इस मौके पर कैडरों ने शपथ ली कि सरकार ने कैडर मानदेय पॉलिसी नहीं बदली तो हम 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार बदल देंगे. मौके पर कार्यालय आदेश की प्रति जलाकर प्रतिकार किया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार ,आनंद कुमार, प्रेम, शंकर शर्मा, तरुण यादव ,नीतीश कुमार, महक ,भीम कुमार, कुमारी,नूतन कुमारी,परवीन कुमार, रितेश कुमार,पवन ठाकुर, दीपक , मिथिलेश कुमार, पप्पू , गौतम, प्रमानन्द ,सागर कुमार सहित कई जीविका कैडर और दीदी उपस्थित थे.. फोटो. 18 पूर्णिया 25- बैठक में मौजूद जीविका कैडर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version