जीविका कैडर संघ ने नये आदेश की जलायी प्रतियां
बायसी
बायसी. प्रखंड के हाईस्कूल मैदान में जीविका कैडर संघ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जीविका दीदी एवं जीविका कैडर के साथ एक बैठक की गयी. इसमें नए कानून का विरोध किया गया और उनकी प्रतियों को जलाया गया . जीविका कैडर संघ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने मांग उठायी कि जीविका परियोजना द्वारा निर्गत जो भी नए प्रस्ताव बनाए गए हैं उनकी अविलंब वापसी हो . मानदेय में वृद्धि और जो भी मानदेय दिया जाता है वह सीधे परियोजना द्वारा दिया जाये. अंशदान प्रणाली पर अविलंब रोक लगायी जाये. जीविका कैडर संघ शपथ लेते हुए कहा कि सरकार अगर जल्द अपनी नीति में बदलाव नहीं करती है , तो इसका जवाब वह 2025 के विधानसभा चुनाव में देंगे .जीविका कैडरों ने सामूहिक रूप से आदेशों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया . इस मौके पर सचिव सनसेरा , कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव, सदस्य अशोक कुमार, रईस वसीम, विजय यादव, मेंराज ,विक्रम, बीरबल, सोनी , कृष्णा , सुशील, कोमल , नमाजी ,सांझा ,सारदा , पार्वती समेत प्रखंड के सभी जीविका कैडर मौजूद थे . फोटो. 7 पूर्णिया 18- बैठक की अध्यक्षता करते कैडर संघ के अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है