ऐतिहासिक होगा जीतनराम मांझी का अभिनंदन समारोह : राजेन्द्र यादव

20 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अभिनंदन समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:37 PM

पूर्णिया. गुरुवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 20 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अभिनंदन समारोह को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने दावा किया कि यह अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक होगा. यादव ने बताया कि 19 जुलाई की शाम जनहित एक्सप्रेस और उसी रात कोसी एक्सप्रेस से दो अलग-अलग जत्था पटना के लिए रवाना होगा. यादव ने कहा कि पूर्णिया से एक हजार से अधिक कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हमारे लिए यह दोहरी खुशी की बात है कि हमारे नेता जीतनराम जी को नीति आयोग का सदस्य भी बनाया गया है. निश्चित रूप से हमारे नेता नीति आयोग में दलितों और वंचितों के हित में आवाज उठाएंगे औऱ उस अनुरूप जब विकास के मसौदे तैयार होंगे तो उसका सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा उन्होंने. कहा कि वे 20 जुलाई को श्री मांझी से मिलकर पिछड़े इलाके सीमांचल खासकर पूर्णिया के विकास से जुड़े मुद्दे को सामने रखेंगे. श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में हमे आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना है. इसके लिए सतत प्रयासरत रहने की जरूरत है. बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो मुजलिम, युवा जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष विद्यानंद महतो, अनमोल ऋषि, अजित विश्वास, संतोष शर्मा, मनोज यादव आदि मौजूद थे. फोटो -18 पूर्णिया 18- राजेंद्र यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version