पूर्णिया. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने मंगलवार को गुलाबबाग गाड़ीवान टोला निवासी स्व पंकज सिंह के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनके दुखों को साझा किया. उन्होंने कहा कि नियति के आगे किसी की नहीं चलती है. ज्ञात हो कि विगत दिनों हृदयाघात के कारण समाजसेवी पंकज सिंह का असामयिक निधन हो गया था. जितेंद्र बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु के छोटे पुत्र एवं यूथ कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के पिताजी समाजसेवी प्रमोद नारायण सिंह के निधन की सूचना पाकर उनके पूर्णिया कॉलेज चौक स्थित आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं उनके परिजनों को सांत्वना दी. जबकि रमेश मांझी चौक गुलाबबाग निवासी रणधीर प्रसाद साह के पिताजी राजेंद्र प्रसाद साह के निधन की सूचना पाकर उनके भी आवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. भट्ठा बाजार निवासी जदयू नेता चंदन पटेल के पिता जी के निधन की सूचना पाकर वे उनके आवास पर पहुंचे तथा श्रद्धांजलि दी. गुलाबबाग आईना महल बागेश्वरी निवासी नंदलाल पासवान जी के पुत्र विजय पासवान के हत्या की सूचना पाकर जितेंद्र यादव उनके आवास पर पहुंचे तथा परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की. विजय पासवान की हत्या भूमि विवाद में कर दी गई है. श्री यादव ने पुलिस प्रशासन घटना की जांच करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है