किसानों को आसानी से होगी योजनाओं की जानकारी पूर्णिया. सभी अनुमंडल में संयुक्त कृषि भवन का निर्माण होगा. इसके लिए विभाग को भूमि से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र भेजा गया. अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात विभाग द्वारा अब अनुमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि अनुमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि भवन के निर्माण होने से आम लोगों को कृषि संबंधी सभी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध हो पाएगी. उन्होने बताया कि किसानों का आय में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनायें चलायी जा रही है. अनुमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि भवन के निर्माण होने से किसानों को सभी योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी.डीएम ने बताया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात विभाग द्वारा अब अनुमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है