सरस्वती पूजा में दिखा बसंत उत्सव का उल्लास

शहर से गांव तक स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में सजा आस्था का संसार

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:18 PM

पूर्णिया. या देवी सर्व भूतेषू विद्या रुपेण संस्थिता नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम: के मंत्र से सोमवार को अपना शहर गुंजायमान रहा. मां सरस्वती की वंदना व पूजन को लेकर शहर में जगह-जगह शिक्षण संस्थानों एवं पूजा क्लब द्वारा पूजन अनुष्ठान किया गया. ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा भक्ति आस्था और विश्वास के साथ की गयी. पूजा को लेकर चारों ओर उल्लास का माहौल था. शैक्षणिक संस्थानों में पूरी भव्यता के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. कई संस्थानों में महंगे पंडाल एवं कीमती मूर्ति लगाने की होड़ सी रही. शहर के बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल में विद्या व कला की देवी सरस्वती की पूजा मंत्रोच्चार के साथ के साथ की गयी. इस अवसर पर बीपीएस के निदेशक भानू भाष्कर, प्राचार्य सी सी कृष्णन समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे. इस मौके पर ब्राइट कैरियर के निदेशक गौतम सिन्हा की अगुवाई में मंत्रोच्चार के साथ विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. इधर, निदेशक राजेश चंद्र मिश्र की देख-रेख में वीवीआईटी में देवी सरस्वती की पूजा की गयी. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा में भी उल्लास के संग पूजा-अर्चना की गयी जबकि शिक्षण संस्थान एम्बीशन में निदेशक अमित सिन्हा की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने विद्या की देवी की पूजा की जबकि रजनी चौक स्थित शिक्षण संस्थान एस के मिशन में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी. इस मौके पर शिक्षण संस्थान से जुड़े छात्र-छात्राओं की खूब भीड़ रही. इधर, द क्वालिफायर स्कूल में निदेशक आदित्य केजरीवाल की अगुवाई में भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना की गयी. एमआइटी परिवार रामबाग द्वारा की संस्थान परिसर में सरस्वती की पूजा श्रद्धा के साथ की गयी. इसके साथ ही, नया टोला, नवरतनहाता, बाड़ीहाट , हाउसिंग बोर्ड, सिपाही टोला, श्रीनगर हाता समेत विभिन्न मुहल्लों में धूम-धाम के साथ पूजा-अर्चना की गयी.

स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं ने सजाया आस्था का संसार

पूर्णिया. सरस्वती पूजा को लेकर जिले के शिक्षण संस्थानों में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने आस्था का संसार सजाया. शहर के प्रभात कालोनी स्थित माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल, सीमांचल आईटीआई व सीमांचल पोलिटेक्निक में निदेशक उदय शंकर सिंह के अभिभावकत्व में छात्रों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. गुलाबबाग स्थित बाल गंगा भारती में निदेशक राजेश कुमार झा की अगुवाई में श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की गयी जबकि शहर के ग्रीनफील्ड स्कूल, गुलाबबाग सेमरॉक चिल्ड्रेन स्कूल, डगरुआ पूर्णिया पब्लिक स्कूल में पूजनोत्सव आयोजित हुआ. इंडियन पब्लिक स्कूल, एमएल बजाज गर्ल्स हाईस्कूल,शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग में देवी सरस्वती की पूजा की गयी. इसके अलावा शहर के प्रीमियर स्कूल व बिमल आवासीय विद्या मंदिर में देवी सरस्वती की पूजा की गयी. इस बीच महबूब खान टोला स्थित किडजी जॉनी किड्स स्कूल में बच्चों ने निदेशक त्रिदीप दास की अगुवाई में मां सरस्वती की पूजा के बाद पुष्पांजलि दी. पूर्णिया कालेज और इसके जेनरल छात्रावास,बीएमटी लॉ कालेज, एसएनएसवाई इंटर व डिग्री कालेज में आस्था के साथ पूजा-अर्चना की गयी.

किड्जी स्कूल में हुआ भव्य पूजनोत्सव का आयोजन

पूर्णिया. किड्जी जॉनी किड्स और माउंट लिट्रा जी स्कूल ने बसंत पंचमी पर भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 20 हजार से अधिक भक्तों ने भाग लिया. कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा उत्सव का मुख्य आकर्षण रही. इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को मिट्टी के बर्तन में खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करना है, बल्कि पूरे समुदाय को एक साथ जोड़कर भक्ति और एकता की भावना को सशक्त भी बनाना है.

आइडीएस कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में श्रद्धा से की गयी पूजा

पूर्णिया. मधुबनी स्थित प्रतापनगर में आईडीएस कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा पूर्वक की गयी. पूजा के दौरान छात्र-छात्राओं ने भजन-कीर्तन और पूजा में भाग लिया. निदेशक प्रसन्न सिंह ने बताया कि यह पूजा हर साल छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से की जाती है. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की पूजा का उद्देश्य न केवल मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करना है बल्कि विद्यार्थियों में ज्ञान और समझ का विकास करना भी है. हमारे संस्थान के द्वारा की जाने वाली यह पूजा शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कार और जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक, छात्र और उनके परिवारजन उपस्थित रहे.

प्रथम क्लासेस में हुई देवी सरस्वती की पूजा

पूर्णिया. शहर के रजनी चौक स्थित प्रथम क्लासेस की ओर से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ. संस्थान में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मां शारदा की पूजा-अर्चना की. निदेशक सुधांशु कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा-अर्चना की गयी. इससे संस्थान के छात्र-छात्राओं ने हर्षोउल्लास के साथ शामिल हुए और देवी सरस्वती की आशीर्वाद प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version