धमदाहा. भूमिगत जेपी सेनानी आंदोलनकारी मंच के जिला मंत्री दिलीप अम्बष्ट ने बताया कि जेपी आन्दोलन के दौरान भूमिगत रहकर आंदोलन को धारदार बनाने वाले एवं इस अवधि में एक माह से कम अवधि जेल की सजा काटने वाले आन्दोलनकारी सदस्यों की एक विशेष बैठक 21 जुलाई को पूर्णिया में होगी. इसमें पूर्णिया जिला के सभी प्रखण्डों के आंदोलनकारी सदस्य भाग लेंगे. बैठक में बिहार सरकार की जेपी सम्मान योजना से संबंधित केबिनेट निर्णय में व्याप्त विसंगतियों पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी. इसी बैठक में समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि के बढ़ोत्तरी के मामले पर मुख्यमंत्री से मिलने और तदुपरान्त आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है