पूर्णिया में 22 को धरना देंगे जेपी आंदोलनकारी

प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार को जेपी सेनानियो की बैठक जेपी आंदोलन के जिलाध्यक्ष प्रेमकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 6:23 PM
an image

धमदाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार को जेपी सेनानियो की बैठक जेपी आंदोलन के जिलाध्यक्ष प्रेमकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न विषयों पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम पर विचार किया गया. सर्वसम्मति से प्रस्तावित कार्यक्रम 22 सितंबर को जिला मुख्यालय में जेपी सेनानियों के धरना कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया गया. मांगों में वृद्धा पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर कम से कम 5000 रुपया मासिक , जेल गये सभी वंचित साथियों को जेल प्रमाण पत्र में धारा निशा एवं डीआरआई को हटाकर एकसमान करने, भूमिगत सेनानी को भी सम्मान पेंशन में शामिल करना शामिल है. मौके पर बर्णेश्वर झा, शैलेंद्र कुमार सिंह, धरमेश्वर यादव, बैजनाथ पोद्दार मोहम्मद फरस्ता अंसारी, लाल दास, सहित दर्जनों आंदोलनकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version