काझा कोठी के विरासत को मिलेगा आधुनिक विकास का साथपूर्णिया. दिल्ली हाट की तर्ज पर पूर्णिया के काझा कोठी में भी काझा हाट का निर्माण किया जायेगा, जहां आधुनिकता के साथ-साथ कोसी और मिथिलांचल के कला और संस्कृति की झलक भी दिखेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर तैयारी शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को इसी सिलसिले में डीएम कुंदन कुमार ने काझा कोठी का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि काझा कोठी का विकास कार्य एक आइकॉनिक प्रोजेक्ट होगा. यह दिल्ली हाट की तर्ज पर काझा हाट का निर्माण कराया जायेगा. इसके जरिये न केवल काझा कोठी के विरासत को संरक्षित किया जायेगा बल्कि पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि काझा कोठी में विरासत में आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि काझा के विकास से पूर्णिया तथा आसपास के लोगो को मनोरंजन तथा एडवेंचर के लिए एक बेहतरीन स्थान उपलब्ध होगा जहां मनोरंजन के साथ विरासत का अनूठा गठजोड़ रहेगा. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त साहिला, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, आर्किटेक्ट तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
20 स्टॉल का होगा निर्माण
काझा कोठी में 20 स्टॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसमें 10 स्टॉल स्थाई तथा 10 स्टॉल पोर्टेबल प्रकृति के होंगे. स्टॉल का उपयोग फूड स्टॉल तथा क्राफ्ट स्टॉल के रूप में किया जाएगा. पूर्णिया के स्थानीय कौशल को बढ़ावा देने के लिए क्राफ्ट स्टॉल भी रहेंगे. काझा में 1807 वर्गफुट का डाइनिंग एरिया बनाया जायेगा जिसका उपयोग पर्यटकों द्वारा किया जायेगा.पैडल बोटिंग की होगी व्यवस्था
काझा कोठी के तालाब में पैडल बोटिंग की व्यवस्था की जायेगी. पैडल बोटिंग एवं अन्य सुविधाओं के लिए टिकट काउंटर बनाये जायेंगे. काझा कोठी में वाटर ट्रीटमेंट के लिए पांच एरेटेड फाउंटेन लगाया जाएगा जिससे तलाब का जल स्वच्छ तथा गंध रहित रह सके. काझा के तालाब में म्युजिकल फाउंटेन की भी व्यवस्था होगी. काझा कोठी में लाइट एंड साउंड शो को व्यवस्था की जाएगी जिससे वहा आने वाले लोगो का मनोरंजन होगा.सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा
काझा में तालाब के कोनो पर बड़े और पुराने पेड़ो अच्छे से सजा कर सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा. काझा में आने वाले पर्यटकों के लिए कैनोपी वॉक की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.एडवेंचर्स स्पोर्ट के रूप में वर्मा ब्रिज तथा बच्चो के लिए एमटीवी की व्यवस्था की जायेगी. यहां पर हैंगिंग जंगल ब्रिज का भी प्रावधान किया जा रहा है. काझा कोठी आने वाले पर्यटकों के सुविधा हेतु 2-3 कॉटेज का निर्माण कोठी के समीप कराया जाएगा.काझा के तालाब की साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की जायेगी. काझा के एेतिहासिक महत्व को एग्जिबिशन गैलरी के रूप में भी विकसित किया जाएगा.फोटो- 9 पूर्णिया 15- काझा कोठी का निरीक्षण करते डीएम एवं अन्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है