प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

केशरी नंदन हनुमान मंदिर में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:20 PM
an image

केनगर. बहोरा वार्ड 18 स्थित मसूरिया पूर्व गांव में केशरी नंदन हनुमान मंदिर में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा मसुरिया कोठी टोला गांव से होते हुए नहर मार्ग होकर विश्राम घाट पोखरिया टोला होते हुए गंगासागर तालाब पहुंची. गंगासागर तालाब में आचार्य पंडित सुमन झा ने वेदोच्चार किया. वहां से रामनगर मार्ग होते हुए यज्ञ स्थल पर समापन किया गया. आयोजक कमेटी के सदस्य कन्हैया लाल यादव ने बताया कि 7 फरवरी को वेदी निर्माण एवं पूजन और पुष्पांजलि की. आठ फरवरी को कलश शोभायात्रा निकाली गई तथा संध्या हवन और रात्रि अधिवास हुआ. नौ फरवरी को प्रातः पूजन पुष्पांजलि एवं नगर शोभायात्रा तथा संध्या हवन पुष्पांजलि और 10 फरवरी को प्रातः पूजन, प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन व पुष्पांजलि उपरांत प्रसाद वितरण होगा. दो दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन समेत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version