राम जानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा
बनमनखी नगर परिषद
प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी नगर परिषद वार्ड नं 23 विशनपुर दत्त में श्री श्री108 राम जानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धूमधाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 351 कन्याओं ने भाग लिया. पंडित नवीन झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिवत रूप से सभी रेलवे शिव मंदिर के कुंआ से कन्याएं नया वस्त्र धारण कर कलश में जल भरकर कलश शोभा यात्रा शिशु मंदिर स्कूल रोड से गायत्री मंदिर होते हुए राम जानकी मंदिर बिशनपुर दत्त में पहुंची. कलश यात्रा के दौरान जगह जगह समाजसेवियों के द्वारा शरबत ,सादा पानी की व्यवस्था की गई थी. कलश यात्रा में बनमनखी नगर परिषद अध्यक्षा संजना देवी सहित पार्षद शंकर कुमार सुमन, श्यामानद यादव, रूपेश कुमार यादव भी शामिल थे. इस विशाल जुलूस के साथ समिति के अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष बिंदु गुप्ता, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक आलोक, सदस्य अनिल कुमार यादव, धर्मलाल यादव, बालकृष्ण यादव, दीपनारायण यादव, रूपेश कुमार के साथ साथ समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया. पंडित आचार्य नवीन झा ने कहा गुरुवार को राम जानकी प्रतिमा का विधिवत पूजन कर वैदिक मंत्रों उच्चारण और हवन आहुति के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. शुक्रवार को 24 घंटे अष्टयाम किया जाएगा. फ़ोटो परिचय:- 16 पूर्णिया 7- कलश यात्रा निकालती कन्याएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है