56 वर्षों से छठ का पूजन अनुष्ठान कर रहीं कलावंती सिन्हा
56 वर्षों से छठ
पूर्णिया. शहर में कलावंती सिन्हा नाम की एक ऐसी महिला भी हैं जो पिछले 56 वर्षों से छठ का पूजन अनुष्ठान करती आ रही हैं. अभी उनकी उम्र 85 वर्ष है. वे सेवानिवृत प्रिंसिपल हैं. वे अपने परिवार के साथ वे खीरु चौक के समीप रहती हैं. उन्होंने बताया कि वे 1967 से छठ पूजा करती आ रही है. उनके पुत्र जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मेरी बहन के जन्म के बाद ही उनकी मां छठ पूजा शुरू की थी. उन्होंने बताया कि छठी मईया की कृपा से हम सपरिवार हंसी खुशी से रहते हैं. बुजुर्ग होने के बाद अस्वस्थ होते हुए भी छठ पूजा नहीं छोड़ी है. वे खुद नहाय खाय पर शुद्ध कद्दू भात भोजन बनाने में अपने परिवार के साथ जुट जाती हैं. साथ ही गेहूं भी सूखाती हैं. इसके बाद पानी में घंटों खड़ी हो कर सूर्य की उपासना करती हैं और सूर्य देव को अर्घ देती हैं. कलावंती सिन्हा बताती हैं कि छठी मईया ने उनकी मनोकामना पूर्ण की है. यही वजह है कि छठी मईया पर अटूट विश्वास है. फोटो- 6 पूर्णिया 16- कलावंती देवी (फाइल फोटो ):
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है