महाकालेश्वरनाथ शिवमंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा

डगरुआ

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 6:43 PM
an image

डगरुआ. प्रखंड के बुआरी पंचायत के बुआरी गांव में श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान को लेकर हर हर महादेव के जय कारे एवं जय श्री राम के जय घोष के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई सुबह से घने कोहरे रहने के बाद भी आस्था के साथ श्रद्धालुओं का जत्था श्री महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर बुआरी गांव से सलामी चौक एनएच 31होते हुए लसनपुर चौक ,बांधपुल चौक होकर खीरदह पुल स्थित पनार नदी पहुंचा. कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु जयकारे लगारहे थे.कलश यात्रा को लेकर डगरूआ पुलिस प्रशासन द्वारा एनएच 31 को सलामी चौक से खिरदह पुल तक वनवे कर दिया गया था.श्रद्धालुओं का जत्था जल भरा कलश लेकर मंदिर प्रागण पहुंचे जहां नवनिर्मित शिव मंदिर की परिक्रमा कर कलश परिसर में रखा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी दीपनारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा नेता विनोद यादव, भाजपा नेता विजय राय ,मनोज यादव ,ललित यादव, राजेश सिंह , प्रभात कुमार सिंह अनिल यादव ,कमिटि सदस्य श्याम चन्द शर्मा, राजकुमार भारती, विजय यादव ,पूर्व जिला परिषद जिला गुड़िया भारती, चंद्रदेव यादव ,नवीन महलदार, रवि सत्यम ,किशोर ठाकुर, जनार्दन शर्मा, विक्टर यादव, विक्टर महलदार, रमेश महलदार ,चंदन महलदार, कृत्यानंद शर्मा ,गिरजानंद यादव, बिट्टू शर्मा,गयानंद शर्मा, अभिमन्यू श्रीवास्तव, अवधेश मंडल,अजित आदि तत्पर थे. पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ,एएसआइ शिवजी महतो पुलिस बल के साथ तैनात दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version