गणपति महोत्सव पर भागवत कथावाचन को निकाली कलशयात्रा
गणपति महोत्सव को लेकर उवि स्टेडियम में शिव पुराण का आयोजन सोमवार को दूसरे दिन को किया गया. जहा कथा वाचक पूज्यपाद साध्वी किशोरी जी द्वारा कथावाचन किया जा रहा है.
जलालगढ़. गणपति महोत्सव को लेकर उवि स्टेडियम में शिव पुराण का आयोजन सोमवार को दूसरे दिन को किया गया. जहा कथा वाचक पूज्यपाद साध्वी किशोरी जी द्वारा कथावाचन किया जा रहा है. वहीं मा संतोषी मंदिर में श्रीधाम वृंदावन से दीप्ति श्री द्वारा सोमवार से भागवत कथावाचन का श्रीगणेश किया गया. कथा शुरू होने के पूर्व श्रीमद्भागवत व्यास पीठ का नगर भ्रमण कलश यात्रा के साथ किया गया. भागवत कथा पर कलशयात्रा में 501 महिला श्रद्धालु शामिल हुई. कलश यात्रा में कथा वाचिका दीप्ति श्रीजी के अलावा उनका शिष्य राधा कृष्ण भी साथ चल रही थीं. कलशयात्रा संतोषी मां मंदिर परिसर से प्रारंभ होते हुए जीवछ पोखर में श्रद्धालुओं ने कलश में जल लेकर जलालगढ़ ठाकुरबाड़ी मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंची. जगह जगह पर श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल के लिए विभिन्न मंदिर व राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा स्टॉल लगाया गया. मौके पर सदानंद झा, संजीव सिंह, शिवनंदन यादव, घनश्याम यादव, राजू दास, अनूप यादव, राजकुमार केशरी, संजीत विश्वास, दीपक दत्त, संतोष पोद्दार, बादल गुप्ता उर्फ भोला, अमित चौधरी, सोनू यादव, मनीष यादव, चंदन राय, सिट्टू यादव, प्रवीण साह, कपन यादव, सज्जन राय, बसंत वर्मा, संतोष साह, राधे श्याम यादव, गौरव यादव, मुकेश जायसवाल, रोशन झा, नीरज, मुन्ना, अजय मंडल, संजय महतो, पंकज आनंद, धीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है